ख़बर शेयर करें -

  

पटना: बिहार में आए दिन गिर रहे पुल बिहार सरकार के गले की फंस बने हुए हैं और बिहार में हो रहे विकास कार्यों में की गुणवत्ता की भी कलई खोल रहे हैं।बिहार में पिछले पांच दिनों में ये तीसरा पुल गिर कर धराशाही हो गया।

जानकारी के अनुसार पूर्वी चम्पारण के घोड़ासहन प्रखंड में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहा निर्माणाधीन पुल ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। घोड़ासहन प्रखंड अमावा से चैनपुर की स्टेशन को जाने वाली सड़क पर पर जो पुल बन रहा है उसकी ढलाई का काम कई दिनों से चालू है शनिवार वाले दिन भी पुल में ढलाई का काम हुआ था पर बीती रात अचानक पुल का करीब 40 फीट लंबा हिस्सा ढह गया हालांकि इस दौरान किसी मजदूर या स्थानीय व्यक्ति के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

ये पहला मामला नहीं है इससे पहले 22 जून यानी शनिवार को ही सीवान के महाराजगंज अनुमंडल पटेढ़ा और गरौली गांव के बीच गंडक नहर पर बना पुल अचानक गिर गया था।

वहीं 18 जून को अररिया जिले के सिकटी प्रखंड में बकरा नदी पर बना पुल भी उद्घाटन से पहले ही गिर गया था आपको बता दे की तीन हिस्सों में बने इस पुल के दो पाये गिर गए थे जिससे लगभग 12 करोड़ की लागत से बना यह पुल ध्वस्त हो गया था

 

Ad