ख़बर शेयर करें -

 

रात दिन मेहनत करने के बाद किसान अपनी फसल काटने का इंतजार करता है और अपनी सारी ज़रूरतें उसके फसल बिकने तक स्थगित कर रखता है और यदि किसी आपदा के चलते जब उसकी साल भर की मेहनत कमाई वही फसल नष्ट हो जाती है तो वह अन्नदाता किसान सर पर हाथ रखकर बैठने के अलावा कुछ भी नहीं कर सकता

ऐसे ही एक घटना उत्तर प्रदेश के शामली जनपद की है जहां झिंझाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीनगर गांव के निवासी अर्पित संगल की 25 बीघा गेहूं की फसल आंखों के सामने जलकर राख हो गई ।
घटना रविवार सुबह की है बताया जाता है सैकड़ो बीघा खेत के ऊपर से 11000 केवी की विद्युत लाइन गुजर रही है किसान के ठेकेदार जयवीर सिंह के द्वारा बताया गया कि इसी लाइन का कोई तार टूट कर फसल पर गिर गया और भयंकर रूप से आग लग गई जिसमें 25 बीघा से अधिक की फसल जलकर राख हो गई हालांकि आग देखकर गांव के ग्रामीण अपने कई ट्रैक्टरों सहित मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद किसी न किसी प्रकार आग बुझाली वरना सैकड़ो एकड़ भूमि पर लहलहाती फसल मिनटों में स्वाहा हो जाती।
हालांकि फायर ब्रिगेड एवं पुलिस को सूचना देने के बाद थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह तो पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए किंतु फायर ब्रिगेड आग बुझाए जाने तक नदारद रही और काफी देर बाद आई तो अपनी कागजी खाना पूर्ति करके चली गई।
फिलहाल ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है।

Sources internet media

Ad