ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारी के संबंध में बुधवार को हल्द्वानी एनआईसी कार्यालय में नोडल अधिकारी, आदर्श आचार संहिता/अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक और प्रोत्साहित कर लोक तन्त्र में सभी की भागीदारी करने हेतु कहा।
नोडल अधिकारी आर्दश आचार संहिता द्विवेदी ने कहा कि एम. बी. पीजी कालेज में स्ट्रांग रुम और मतगणना कक्षों को चिन्हित किया गया है। आगामी चुनाव में दिव्यांग औऱ 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता घर बैठे पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने का विकल्प रखा गया है । जिसको देखते हुए जिला निर्वाचन विभाग ने पूरी तरह तैयारी कर ली है। 50 हजार से अधिक की रकम लाने या पहुंचाने के लिए किसी व्यक्ति या समूह को बिल, बैंक की जानकारी, जीएसटी नंबर आदि के दस्तावेज रखने होंगे। जिससे की चुनाव के समय किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
बैठक में लालकुआ विधान सभी क्षेत्र के बारे में उन्होने बताया कि लालकुआं में कुल मतदेय स्थल 142 है तथा मतदाता 125785 और दिव्यांग मतदाता 857 तथा 85 वर्ष के अधिक आयु के 718 जबकि 2 अन्य मतदाता हैं। लोक सभा चुनाव को पारदर्शिता एवं शान्तिपूर्ण करने हेतु लालकुआं विधानसभा में 12 एफएसटी, 12 वीएसटी, 3 एसएसटी और 2 वीवीटी टीमों को नियुक्त किया गया है।
उन्हांने बताया लालकुआ विधान सभा क्षेत्र मे सबसे अधिक मतदाता राजकीय प्राथमिक विद्यालय हल्दूचौड में 658- पुरुष तथा 632 महिला मतदाता है जबकि सबसे कम मतदाता कुष्ठ रोड आश्रम सरकारी भवन हाभीखाल में 35 पुरूष व 40 महिला मतदाता हैं।
लालकुआं विधान सभा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाड़खेड़ा में सर्वाधिक 32 दिव्यांग मतदाता तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटान नया गांव में सर्वाधिक 30 वरिष्ठ मतदाता हैं। 632 महिला मतदाता मतदेय स्थल हल्दूचौड दीना में सबसे अधिक तथा माध्यमिक विद्यालय धौलाखेडा में सर्वाधिक 666 पुरूष मतदाता हैं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर बिन्दुखत्ता 18 से 19 वर्ष के 31 सर्वाधिक मतदाता हैं तथा सबसे कम कुष्ठ रोग आश्रम सरकारी भवन हाथीखाल में 1 ही मतदाता है। इसी तरह 20-25 के आयु के 160 सर्वाधिक मतदाता मतदेय स्थल हल्दूचौड़ दीना, जबकि सबसे कम 10 मतदाता कुष्ठ रोग आश्रम हाथीखाल में हैं।
उन्हांने बताया कि विधान सभा हल्द्वानी में कुल मतदेय स्थल 183 हैं। जिनमें कुल मतदाता 155720, दिव्यांग 867 तथा 85 साल से अधिक उम्र के 847 जबकि 7 अन्य मतदाता हैं। श्री द्विवेदी ने बताया कि 9 एफएसटी, 9 वीएसटी, 3 एसएसटी और 2 वीवीटी टीमों को चुनाव पारदर्शिता एवं शान्तिपूर्ण करने हेतु नियुक्त किया गया है।
द्वि़वेदी ने बताया कि हल्द्वानी विधान सभा में मतदेय स्थल जवाहर ज्योति दमुवांढूगा में 1357 सर्वाधिक मतदाता हैं तथा सबसे कम 82 मतदाता कुष्ठ रोग आश्रम में हैं। सबसे अधिक 25 दिव्यांग मतदाता कुष्ठ रोग आश्रम एंव सर्वाधिक 50 वरिष्ठ मतदाता रा.उ.मा.वि बमौरी में है। मतदेय स्थल कुष्ठ रोग आश्रम सबसे कम 37 महिला मतदाता तथा रा.प्रा.वि.दमुवाढूगा मे 668 सबसे अधिक महिला मतदाता हैं। मतदेय स्थल कुष्ठ रोड आश्रम में सबसे कम 45 पुरूष मतदाता तथा सबसे अधिक 689 पुरूष मतदाता रा.प्रा.वि दमुवाढूगां में हैं। 18-19 उम्र के सर्वाधिक 43 मतदाता एमबी इन्टर कालेज तथा सबसे कम न.पा.इ कालेज काठगोदाम में 02 मतदाता हैं। 20 से 25 आयु के 180 सर्वाधिक मतदाता मतदेय स्थल इन्द्रानगर तथा सबसे कम 14 मतदाता कुष्ठ रोग आश्रम में हैं।
बैठक में एआरओ/उपजिलाधिकारी हल्द्वानी ए पी बाजपेई, परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार मनीषा सहित राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ad