जय हो भारत की जय हो
आज भारत और दक्षिणी अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का खिताबी मुकाबला भारत ने अजेय रहते हुए चैंपियनशिप जीत ली है। और हर भारतवंशी के मुंह से यही बात निकल रही है की जय हो भारत तेरी जय हो आपको बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो एक समय पर गलत साबित होता दिखाई दे रहा था किंतु काफी जद्दोजहद के बाद भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम कांटे के मुकाबले के बाद 169 रन ही बना सकी।
भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत कर विश्व कप अपने नाम कर लिया है। बारबाडोस में खेले गए इस फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को बड़े ही रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी एक बार को तो डिकॉक और क्लासेन की धुआंधार बल्लेबाजी ने भारतीय समर्थकों के चेहरे पर शिकन ला दी थी किंतु बूम बूम बुमराह की बोलिंग ने और सूर्यकुमार की फील्डिंग ने भारत को जीत दिला दी इस जीत के साथ ही भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं, भारत ने 17 साल बाद आज टी 20 विश्व कप जीत कर भारतीय समर्थनों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है है। 13 साल बाद कोई विश्व कप जीता है। इससे पहले 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें