लालकुआं: एक ओर जहां धामी सरकार दावा करती है कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें किंतु उत्तराखंड के गेटवे कहे जाने वाले लालकुआं में जहां शहरी क्षेत्र और मुख्य बाजार बिजली से जगमगाता रहता है वहीं दूसरी ओर सौतेले व्यवहार के चलते लाइन पार संजय नगर,बंगाली कॉलोनी,25 एकड़ कॉलोनी,बजरी कंपनी,और आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले लगभग एक सप्ताह से कोई भी दिन ऐसा नहीं गया है जिसमे पूरे दिन में 16 घंटे भी ठीक से बिजली आई हो अघोषित बिजली कटौती जैसे यहां रहने वालों की जिंदगी का हिस्सा बन गई है यहां तक कि बंगाली कॉलोनी बिंदु खत्ता वालों को तो न दिन में और न ही रात में बिजली ठीक से मिल पा रही है मतलब न दिन चैन न रात मे आराम बिजली पानी के लिए यहां के लोगों को ऐसे तरसना पड रहा है जैसे आजादी से पहले के किसी गांव में आ गए हैं अब इसे बिजली विभाग की नाकामी कहें या सरकार और स्थानीय नेताओं के ग्रामीण क्षेत्र बंगाली कॉलोनी और आस पास के क्षेत्र के लिए उदासीन रवैया किंतु क्षेत्रवासी बढ़ते पारे के दौरान नारकीय जिंदगी जीने को विवश हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें