ख़बर शेयर करें -

दानू इंटर कॉलेज के 38 वें वार्षिकोत्सव में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम पर कक्ष बनाने के लिए दिए एक लाख रुपए

लालकुआं

दानू इण्टर कॉलेज का 38 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये वही बिन्दुखत्ता के शहीदों की वीरांगनाओं, पूर्व सैनिकों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने शिरकत करते हुए कॉलेज प्रबंधक को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने घोषणा करते हुए कॉलेज में अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी ने जूनियर हाई स्कूल तक इसी विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी उनके नाम पर एक कक्ष बनवाये जाने के लिये एक लाख रुपये की धनराशि दिये जाने की घोषणा की साथ ही इसके अलावा भी हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं के साथ अच्छा कार्य करने वाले कई समाजसेवियों को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो भेंट करते हुए सम्मानित किया । उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक प्रहलाद सिंह मेहरा द्वारा कुमाउँनी गीतों की प्रस्तुति दी गई जिसने समा बांध दिया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कमलेश चंदोला, विशिष्ट अतिथि के रूप में ही मौजूद व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह विष्ट, विद्यालय के अध्यक्ष बलवंत सिंह दानू , विद्यालय प्रबंधक चंद्र सिंह दानू , सोनू पांडे, भाजपा नेता दीपक जोशी नवीन पपोला ,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेंद्र खनवाल , हेमवती नंदन दुर्गापाल , कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश बिसौती, कुंदन सिंह मेहता , पूर्व ऑनरेरी कैप्टन रणजीत सिंह गढ़िया ,भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू , राकेश जोशी तथा कॉलेज के स्टाफ के साथ ही तमाम भूतपूर्व सैनिक सहित स्थानीय लोग मौजूद थे

Ad