नैनीताल:दिव्यांग और अतिबुजुर्ग मतदाता जो मतदान केंद्र पर जा कर वोट नही डाल सकते उनके लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से पोस्टल बैलेट से वोट डालने की व्यवस्था की गई है इस कड़ी में 85 वर्ष से अधिक के 408 और 185 दिव्यांग वोटर्स सहित कुल 593 लोगों ने घर से मतदान किया
नोडल अधिकारी मीडिया/नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में विधानसभा रामनगर में 58,लालकुआं में 72,हल्द्वानी में 50,कालाढूंगी में 113,भीमताल में 90 और नैनीताल में 25 बुजुर्ग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल कर मतदान किया वहीं दिव्यांग मतदाताओं में रामनगर में 55,लालकुआं में 32,हल्द्वानी में 20,कालाढूंगी में 10,भीमताल में 48 और नैनीताल में 20 ने पोस्टल बैलेट से वोट डाले
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें