ख़बर शेयर करें -

विदेश जाने की चाहत में जाने क्या-क्या पापड़ बेल कर युवा जाने का प्रयास करते हैं किंतु कभी-कभी अवैध रूप से किए जा रहे विदेश जाने के प्रयास उनको विदेश तो नहीं बल्कि जेल की सलाखों के पीछे भेज देते हैं जैसा कि इस घटना में हुआ

घटना दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की है जहां एक 24 वर्ष के युवक 67 वर्षीय बूढ़े का भेष बनाकर कनाडा जाने का प्रयास कर रहा था किंतु केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ की तेज नजरों से बच नहीं सका और पुलिस की हत्थे चढ़ गया।

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 24 वर्षीय गुरु सेवक नामक एक युवक जो कथित तौर पर बाल और दाढ़ी रंग कर बुजुर्ग का हुलिया बनाकर कनाडा जा रहा था को मंगलवार शाम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर उसके छद्म वेश को पहचान लिया गया और रोक कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।

अधिकारी ने बताया की गुरु सेवक की संदिग्ध गतिविधियों के चलते सीआईएसएफ कर्मियों ने पहले उस की जांच की। उसने पहचान पत्र के तौर पर पासपोर्ट को प्रस्तुत करते हुए खुद को 67 वर्षीय रशविंदर सिंह सहोता बताया। अधिकारी ने बताया कि उसे मंगलवार को दिल्ली से उड़ान भरने वाले एयर कनाडा के विमान में सवार होना था उन्होंने बताया कि“उस की शक्ल, आवाज और त्वचा की कसावट पासपोर्ट में दिए गए बुजुर्ग के विवरण से भिन्न और काफी कम उम्र वाले युवक की लग रही थी सघनता से जांच करने पर पता चला कि उसने अपने बाल और दाढ़ी सफेद रंगवा कर बुजुर्ग का वेश धारण किया हुआ था

सीआईएसएफ के अधिकारियों द्वारा पूछताछ में यात्री ने अपनी सही पहचान गुरु सेवक सिंह (24) बताई। युवक के मोबाइल फोन में गुरु सेवक सिंह नाम के पासपोर्ट की फोटो भी मिली। उन्होंने बताया कि चूंकि मामला जाली पासपोर्ट और दूसरे का छद्म वेश धरने का था, इसलिए यात्री को यात्रा करने से रोकर उसके सामान के साथ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया ।

 

 

 

 

 

Sources internet media

Ad