श्राद्ध पक्ष के प्रारंभ होते ही आमजन द्वारा अपने पितृ जनों का तर्पण करने के लिए नदियों के घाटों पर जाकर पितृ तर्पण करना प्रारंभ हो गया है।
वही उत्तर प्रदेश के पिनाहट में चंबल नदी में पितृ तर्पण करते लोगों पर विशालकाय मगरमच्छ ने हमला बोल दिया जिससे में दाे व्यक्ति घायल हो गए।
आपको बता दें कि पिनाहट में चंबल नदी बहती है जहां श्राद्ध पक्ष प्रारंभ होते ही आज घाट पर सुबह से ही पितृ तर्पण करने लोग पहुंचने लगे थे। जब पिनाहट के ही रहने वाले विष्णु कांत गुप्ता और संजय वर्मा ने नदी में घुसकर पितृ तर्पण की तैयारी ही की थी कि एक बड़ा मगरमच्छ आ गया और इन दोनों पर हमला कर दिया जिससे दोनों लोग काफी घायल हो गए इनकी चीख पुकार सुनकर वहां पर मौजूद लोगों ने ईंट पत्थर फेंक कर और शोर मचा कर दोनों को मगरमच्छ के चंगुल से बचाया।
घटना आज सुबह लगभग सात बजे की है। पिनाहट के ही रहने वाले दो दर्जन से अधिक लोग और विष्णु कांत गुप्ता और संजय वर्मा पितृ तर्पण करने चंबल नदी के घाट पर पहुंच गए थे। दोनो नदी किनारे पानी में बैठकर तर्पण कर ही रहे थे। बाकी लोग पानी में नहीं गए थे और घाट पर ही थे कि तभी एक मगरमच्छ ने दोनों पर अपनी कटीली पूछ से हमला कर घायल कर दिया। मगरमच्छ ने संजय वर्मा पर अपनी पूछ से तथा विष्णु कांत पर मुंह से हमला किया जिससे घाट पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोगों ने ईंट पत्थर से मगरमच्छ पर हमला करते हुए शोर मचाया जिससे मगरमच्छ भाग गया ।
परिजनों ने विष्णु कांत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया और संजय वर्मा के हल्की चोट होने के कारण के परिजन अस्पताल नहीं ले गए इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई । किंतु इस घटना के होने से लोगों में भय व्याप्त है क्योंकि सभी लोग चंबल नदी के इस घाट पर ही पितृ तर्पण करते हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें