गुरुग्राम
सोशल मीडिया के जरिए जहां एक और हमारा सामाजिक दायरा या फ्रेंड सर्किल बढ़ता है वहां कई मामलों में ठगी का शिकार होकर हमें आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।
ऐसी घटना हरियाणा के गुरुग्राम की सामने आई है जिसमें चार नाइजीरियाई युवक तथा दो महिलाएं गिरफ्तार की गई हैं।
बताते चलें गुरूग्राम पुलिस के पास एक महिला ने सूचना दी थी कि कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया के जरिए अपने आपको यूनाइटेड किंगडम का डॉक्टर बताने वाले एक पुरुष से मित्रता हो गई थी धीरे-धीरे बातचीत के जरिए संबंध प्रगाढ़ होते चले गए महिला ने बताया कि 4 अप्रैल को उसके पास एक महिला की कॉल आई जो खुद को सीमा शुल्क विभाग का अधिकारी बता रही थी उसने बताया की तुम्हारे नाम से विदेशी मुद्रा और सोने का पार्सल आया है जिसके लिए आपको बतौर टैक्स ₹45000 जमा करना होगा इस पर पीड़िता ने उक्त धनराशि का भुगतान उसके बताए खाते में कर दिया इसके पश्चात पीड़िता से कई बार में ₹885000 और लिए गए किंतु लगातार डिमांड करने एवं पार्सल ना भेजे जाने से कुछ शक हुआ और उसने गुरु ग्राम थाने में एफ आई आर दर्ज कराई।
पुलिस ने अपनी जांच में बीते शुक्रवार को दिल्ली के मोहन गार्डन से कथित रूप से अपराध में शामिल सैमुअल उबाका इग्वआतू, इमैनुएल चुकुवुडी, एनीडेबे एमेका एलेक्स, नाइजीरियाई नागरिक आडिमोनो फिटू अलायसिस और मणिपुर निवासी वासोमिचोन और चंचमानियू पन्मे के रूप में पहचाने गए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जांच के दौरान पता चला कि नाइजीरियाई नागरिक भारत में अवैध तरीके से रह रहा था उसका वीजा और पासपोर्ट बहुत पहले ही खत्म हो चुका था।
साइबर क्राइम एसीपी प्रियांशु दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी व्यक्ति युवतियों को सोशल मीडिया के जरिए अपने जाल में फंसा कर दोस्ती किया करता था और फिर समय-समय उनसे पैसे की डिमांड करता था जो अब तक सैकड़ों महिलाओं के साथ इस तरह के कांड कर चुका है आरोपियों के पास से 16 मोबाइल फोन 4 लैपटॉप 18 सिम कार्ड कई पेनड्राइव 6 डेबिट कार्ड तीन पासपोर्ट तथा ₹31000 की धनराशि नगद मिली है
गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे गिरोह का पदार्फाश करने का दावा किया, जिसने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करके सैकड़ों महिलाओं को ठगा। पुलिस के मुताबिक, 13 मार्च को एक महिला की ओर से शिकायत मिली थी, जिसमें दावा किया कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए एक ऐसे शख्स से हुई, जिसने खुद को यूनाइटेड किंगडम में रहने वाला एक डॉक्टर बताया और उन्होंने फोन पर बात करना शुरू कर दिया। महिला ने पुलिस को बताया, 4 अप्रैल को, उसे एक महिला का फोन आया जिसने खुद को सीमा शुल्क विभाग का अधिकारी बताया और कहां क्यों उसके नाम सोना विदेशी मुद्रा आई है जिसके टैक्स के रूप में उसे ₹45000 भुगतान करना होगा जो पीड़िता ने कर दिया इसके बाद महिला से कई बार में ₹885000 और ठग लिया महिला ने ठगे जाने का एहसास होने के बाद गुरुग्राम पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है
जांच के दौरान, पुलिस ने दिल्ली के मोहन गार्डन से कथित अपराध में शामिल सैमुअल उबाका इग्वातु, इमैनुएल चुकुवुडी, एनीडेबे एमेका एलेक्स, नाइजीरियाई नागरिक ऑडिमोनोफिटु अलॉयसिस और मणिपुर निवासी वासोमिचोन और चंचमालियु पन्मे के रूप में पहचाने गए छह आरोपियों को पकड़ा। जांच से पता चला कि नाइजीरियाई नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहा था। उनका पासपोर्ट/वीजा पहले ही समाप्त हो चुका था। एसीपी (साइबर क्राइम) प्रियांशु दीवान ने कहा, आरोपी सोशल मीडिया के जरिए युवतियों से दोस्ती करता था और गिरफ्तार महिलाओं के साथ पीड़ितों से पैसे ऐंठता था। हमने 16 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड, चार लैपटॉप, छह डेबिट कार्ड, कई पेन ड्राइव तीन पासपोर्ट ₹31000 नगद मिले
स्रोत:– इंटरनेट
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें