कभी-कभी झूठी अफवाहें किसी बहुत बड़ी घटना दुर्घटना का कारण बन जाती है जैसा कि इस घटना में हुआ है
घटना झारखंड की है जहां लातेहार में रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की झूठी अफवाह पर कई यात्री धड़ाधड़ ट्रेन से कूद गए इस भगदड़ में कूदने से यात्री एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए जिससे इस घटना में चार लोगों की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस कुमंडीह स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि ट्रेन में सवार किसी अराजक तत्व ने आग लगने की अफवाह फैला दी। इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मचने से लोग डर के मारे ट्रेन से कूद कर भागने लगे जिससे कुछ लोग दूसरी दिशा से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। इस आपाधापी की वजह से दूसरी दिशा से आ रही मालगाड़ी से कटकर जहां चार लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोगों के घायल घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है
हालांकि रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं किंतु हताहतों की संख्या अभी तक नहीं मिल पाई है जैसे ही प्रशासन को इसकी सूचना मिली तुरंत सभी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को तुरंत आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद स्टेशन में मौजूद यात्रियों में भी चीख पुकार मच गई। जिसे रेलवे पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया
रेल विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए निम्नलिखित हेल्प नंबर जारी किए गए हैं
1. कमर्शियल कंट्रोल, धनबाद – 0326-2209880
2. धनबाद स्टेशन – 8756997647
3. डाल्टनगंज स्टेशन – 79091092320
4. बरवाडीह स्टेशन – 7485808559
5. कुमंडीह स्टेशन – 7541813230
6. गढ़वा रोड स्टेशन – 7091092319
Sources I M and photo by Google
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें