यह दुनिया प्रकृति के तमाम आश्चर्य और अजूबों से भरी हुई है जहां आए दिन ऐसी घटनाएं दृष्टिगोचर होती हैं जिन पर विश्वास करना भी मुश्किल होता है किंतु उन्हें देखने के बाद सच्चाई को स्वीकार करना ही पड़ता है
जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद जिले से एक बड़ा ही दिलचस्प और आश्चर्य चकित करने वाला मामला सामने आया है जहां एक गुड़िया जैसी दिखने वाली मकड़ी कौतूहल का विषय बनी हुई है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है
मिली जानकारी के अनुसार मामला जहानाबाद जिले के होरिलगंज मोहल्ले का है जहां एन एच 83 स्टेट बैंक के सामने एक घर में एक मकड़ी दीवार पर लटकी हुई थी जिसकी शकल और बनावट हूबहू किसी गुड़िया जैसी प्रतीत होती थी या यूं कहें कि इंसान जैसी लगती थी घर की मालकिन ने बताया कि सबसे पहले इस मकड़ी को उनके बेटे ने देखा और आ कर बताया कि दीवार पर एक गुड़िया जैसी दिखने वाली मकड़ी है पहले तो विश्वास नहीं हुआ किंतु जाकर जब मकड़ी को देखा तो होश उड़ गए और उन्होंने मारे डर के चिल्लाना शुरू कर दिया आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो वो भी इस मकड़ी को देख कर अचंभित हो गए धीरे धीरे आस पास सब जगह ये खबर फैल गई और इस अजीबोगरीब मकड़ी को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगने लगा बाद में मकड़ी को लेकर लोग अलग अलग अंधविश्वासी और बगैर सिरपैर की बात करने लगे।
वही दूसरी ओर झारखंड के सबसे बड़े वन क्षेत्र दलमा रेंज में ऐसी ही एक मकड़ी देखे जाने की बात वहां के आईएफएससी अधिकारी अभिषेक सिंह ने भी बतायी है कि वन्य जीवों के बारे में जानकारी रखने वाले राजा घोष ने ऐसी मकड़ी देखने का का दावा किया है जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे आईएफएस अधिकारी ने ऐसी मकड़ी देखी जाने की पुष्टि की है और ऐसी मकड़ी को क्रैब स्पाइडर बताया है जो दुर्लभ मामलों में मिलते हैं।
अब सच्चाई यह है की ऐसी इंसानी चेहरे वाली मकड़ी जहां भी मिली हो किंतु यह घटना सत्य है।
Sources internet media
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें