ख़बर शेयर करें -

मोटी कमाई के लालच में बगैर जांचे परखे अपनी गाड़ी मेहनत की कमाई को इन्वेस्ट करने वाले लोग अक्सर धोखा खा बैठे हैं ऐसी एक घटना अल्मोड़ा से सामने आई है

मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के तल्ला थपलियाल में रहने वाली अंजलि सजवान नमक महिला ने लंदन मेटल एक्सचेंज नाम की फर्म के खिलाफ पूंजी निवेश और अच्छा ब्याज देने का हवाला देकर 18 लाख रुपये से अधिक धनराशि ले कर उसे वापस भुगतान न करने पर संबंधित फर्म के खिलाफ तहरीर देकर अपनी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
अंजलि सजवान ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त फर्म ने उससे पूंजी निवेश के नाम पर इनकम टैक्स एवं अन्य टैक्स जमा करने के लिए बीती 28 नवंबर 2023 से जनवरी 2024 तक 18,22,000 रुपये ले लिए और फर्म की तरफ से निवेश की गई धनराशि उसे ब्याज सहित तुरंत देने का झांसा देकर पैसा जमा करवाया गया था अच्छी रकम वापसी के लालच में उसने यह धनराशि जमा करने के लिए अपने खातों के साथ ही पिता का पेंशन खाते का सारा पैसा भी निवेश कर दिया फिर रकम वापसी के समय के बाद लगातार संपर्क करने के बाद भी संबंधित फर्म धन नहीं लौटा रही है इस मामले में वरिष्ठ उपरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी ने कहा कि महिला से मिली तहरीर के बाद उक्त फर्म पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है ।

साभार-गूगल

Ad