ख़बर शेयर करें -

स्कूलों में बम होने की घटना को अभी सही से 72 घंटे भी नहीं बीत पाये थे की पुलिस की फिर नींद उड़ गई ताजा घटना के तहत हैडक्वाटर दिल्ली को नांगलोई में बम होने की सूचना मिली हालांकि सूचना बाद में एक बच्चे द्वारा दी गई खेल खेल में दी गई झूठी सूचना की पुष्टि हुई किंतु पुलिस और सुरक्षा तंत्र से खिलवाड़ करते हुए झूठी अफवाह फैलाना अब आम हो गया है।

दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में अलग अलग जगह पर बम की खबरों से पूरा दिल्ली और दिल्ली पुलिस हिली हुई है लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है अब दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर को ईमेल के माध्यम से नांगलोई में बम होने की सूचना मिली जिससे तुरंत दिल्ली पुलिस हरकत में आई और छानबीन करते हुए ईमेल करने वाले नाबालिग को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के पुलिस हैडक्वाटर को भेजे गए ईमेल ने चारों तरफ हड़कंप मचा दिया है। राजधानी के नांगलोई इलाके में बम होने की सूचना से मचे हड़कंप के बीच सक्रिय हुई पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद धमकी भरा ईमेल भेजने वाले का पता लगाते हुए नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस द्वारा गहनता के साथ की गई जांच में पता चला है कि नाबालिग ने मजे मजे में यह धमकी भरा ईमेल भेज दिया था। नाबालिग को खोज कर दबोचने वाली पुलिस ने बच्चे के खिलाफ जेजे एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करने के बाद काउंसलिंग करते हुए बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया है। उल्लेखनीय है कि नांगलोई में बम होने की सूचना से पहले बीते दिनों ही दिल्ली एनसीआर के स्कूलों, अस्पताल, राष्ट्रपति भवन एवं इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखे होने का ईमेल प्राप्त हुआ था। हालांकि पुलिस द्वारा धमकी भरे ईमेल आने के बाद ली गई तलाशी में कुछ भी नहीं मिल सका था।

हालांकि पिछले 3 दिनों में ये दूसरा मामला है जब दिल्ली पुलिस को राजधानी में बम होने का ईमेल मिला है।

Source:- Internet Media

Ad