ख़बर शेयर करें -

लालकुआं

लालकुआं पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हरबंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन तथा श्रीमती संगीता सीओ महोदया लालकुआं के पर्यवेक्षण में कोतवाल लाल कुआं डीआर वर्मा के नेतृत्व में जब SI त्रिभुवन सिंह टीम के साथ वन विभाग वेरियर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान रुद्रपुर से स्कूटी द्वारा आ रहा व्यक्ति पुलिस चेकिंग देखकर सकपका गया पुलिस द्वारा रोककर जांच करने पर पता चला कि वह व्यक्ति स्मैक की तस्करी कर रहा था

हल्दुचौड़ की ओर से आ रहे उस व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेंद्र कोहली उर्फ टोनी पुत्र ओम प्रकाश नि0 वार्ड नंबर 23 रमपुरा थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर, उम्र 19 वर्ष बतायू जिसके पास से कुल 13.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई तथा पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या UK06BF 3979 को भी कब्जे में ले लिया। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि अभियुक्त के खिलाफ पहले भी रमपुरा थाना रुद्रपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं।
इस संबंध में कोतवाली लालकुआं में मुकदमा अपराध संख्या – 103/2023 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। जिसे मा. न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को ₹5000 का नगद पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।

कार्यवाही कर मुजरिम को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह के साथ आरक्षी चंद्रशेखर एवं आरक्षी संदीप राय भी मौजूद थे।

Ad