ख़बर शेयर करें -

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की साइबर थाना पुलिस ने पूर्व आईपीएस के खाते से रुपये उड़ाने वाले साइबर अपराधी झंको औरंगाबाद शहर के नावाडीह मोहल्ले से रविवार शाम गिरफ्तार किया। औरंगाबाद के साइबर अपराधी की गिरफ्तारी से पहले दिल्ली साइबर थाना की पुलिस ने एक साइबर अपराधी को दानापुर से भी गिरफ्तार किया है।

दिल्ली से आए साइबर थाना के सब इंस्पेक्टर तालविन्दर सिंह ने बताया कि दिल्ली निवासी एक पूर्व आईपीएस के खाते से 19 दिसंबर को 41 हजार रुपये शातिर साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए थे। ठगी के शिकार पूर्व आईपीएस ने इसकी सूचना 27 दिसंबर को साइबर थाने में दी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद साइबर पुलिस द्वारा जांच करने पर जानकारी मिली की पूर्व IPS के खाते से जो रुपए उड़ाए गए थे वे रुपये बिहार के दरभंगा स्थित एक बैंक के खाते में जमा हुए हैं। टेक्निकल टीम द्वारा की गई जांच के आधार पर जब छापेमारी की गई जिसमे दरमंगा के शातिर साइबर अपराधी सचिन झा को दानापुर से और उसकी निशानदेही पर औरंगाबाद शहर के नावाडीह निवासी साकिब पुत्र जहुर अली को गिरफ्तार किया गया। दोनों शातिर ठगों ने पुलिस को बताया कि इस मामले में और केई लोग भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं।

फोटो –साभार गूगल

Ad