आगामी लोकसभा निर्वाचन के सकुशल आयोजन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में चल रही कार्यवाही के चलते लालकुआं क्षेत्र से एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
लालकुआं
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के सकुशल आयोजन के लिए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
एसएसपी के निर्देश के अनुपालन में प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन, श्रीमती संगीता, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में वारंटी अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा लालकुआं क्षेत्र में लंबे समय से फरार वारंटी अभियुक्त इंदर सिंह बोरा उर्फ मोनू पुत्र स्वर्गीय त्रिलोक सिंह निवासी राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त फौजदारी मुकदमा संख्या 6251/21 धारा 60 आबकारी के अंतर्गत वांछित था और और फरार चल रहा था।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक गौरव जोशी प्रभारी हल्दुचौड़ चौकी कांस्टेबल गुरमेज सिंह तथा कांस्टेबल अनिल शर्मा शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें