लालकुआं
क्षेत्र में जहां ट्रांसपोर्ट का एक बहुत बड़ा व्यवसाय लोगों के जीविकोपार्जन का साधन बना हुआ है वहीं दूसरी ओर फर्जीबाड़ा करने वाले तो का भी बहुत बड़ा एक ग्रुप समानांतर रूप से कार्य कर रहा है और विभिन्न तरीकों से सरकार को लाखों का चूना लग रहा है।
इसी प्रकार के एक फर्जीवाड़े मे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी विमल पांडे ने फिल्मी स्टाइल में छापेमारी कर लालकुआं ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध रूप से चलाए जा रहे प्रदूषण केंद्र को गलत तरीके से प्रमाण पत्र बनाते हुए रंगे हाथों धर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे को लंबे समय से इस प्रकार की सूचनाएं सूचना मिल रही थी कि लालकुआं में अवैध और गलत तरीके से वाहनों के प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं तब उन्होंने छापामार कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग के एक कर्मचारी को सादी वर्दी में लालकुआं स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में रॉयल रेडियम नामक दुकान में पूरी तैयारी के साथ भेजा, कर्मचारी ने वहां पहुंचकर एक वाहन का फोटो दुकान संचालक युसूफ खान को दिखाते हुए वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाने की बात कही, तब उक्त दुकान संचालक ने व्हाट्सएप के द्वारा उक्त वाहन की फोटो लालकुआं नगर में ही स्थित एक प्रदूषण जांच केंद्र में भेजी, कुछ मिनट में ही व्हाट्सएप पर ही प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र बनकर आ गया और जिस पर दुकानदार ने अपनी मोहर लगाकर उक्त प्रमाण पत्र परिवहन विभाग के कर्मचारियों के हाथ में दे दिया। इसी दौरान पूर्व योजना के अनुसार मौके पर पहुंचे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे ने दुकान संचालक को मौके पर ही धर दबोचा इस दौरान उनके साथ मौके पर कोतवाली लालकुआं के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी को भी बुला लिया गया, इसके बाद उक्त दुकान संचालक को कोतवाली लाकर विस्तृत पूछताछ के बाद कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार की गई, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे ने बताया कि नगर में ही स्थित सचिन अग्रवाल के प्रदूषण जांच केंद्र से ही उक्त प्रदूषण प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाकर दलालों को दे दिए जाते हैं जो अपने हिसाब से वाहन मालिक से पैसे ऐंठते हैं चुंकि लाल कुआं में गोला नदी से खनन कार्य होता है जिसमें हजारों गाड़ी गोला नदी से खनन का कार्य करती हैं शीघ्र ही गोला नदी में खनन कार्य शुरू होने की तैयारी चल रही हैं ऐसे में उक्त प्रदूषण जांच केंद्र के संचालकों द्वारा फर्जी तरीके से इस प्रकार प्रमाण पत्र बनाए जाने की बहुत लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी, जिस पर कड़ी कार्यवाही करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी ने आज छापा मारकर अवैध कार्य करने वालों को शिकंजे में ले लिया है साथ ही केंद्र संचालक को भी विभागीय नोटिस भेजा जा रहा है।
आपको बता दे की पूर्व में फर्जी इंश्योरेंस का भी हाई प्रोफाइल ड्रामा चर्चा में रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें