ख़बर शेयर करें -

श्रीकैंची धाम/ भवाली

देते हैं भगवान को धोखा इंसान को क्या छोड़ेंगे

यह बात जग प्रसिद्ध श्री कैंची धाम में धाम के नाम पर अवैध वसूली करने वालों पर पूरी तरह से चरितार्थ हो रही है आपको बता दे कि आज सारी दुनिया में प्रसिद्ध कैंचीं धाम के नाम पर कुछ लोगों या कहे तो ठगों द्वारा दान की अवैध वसूली और फर्जी प्रसाद वितरण किया जा रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए मंदिर प्रबंधन सख्त हुआ है।

मंदिर ट्रस्ट के सचिव आलोक चोपड़ा ने कहा कि मंदिर के सेवादारों द्वारा किसी से कुछ नहीं मांगा जाता है शिकायत मिली है तो इसकी जांच की जाएगी और यदि कोई किसी से कुछ मांगता है, वो पहले ऐसे गलत काम करने वालों को समझाएंगे और इसके बाद पुलिस और कानूनी कार्यवाही करेंगे।

बता दें कि कैंचीं धाम मंदिर में पिछले कुछ दिनों से ठग और आपराधिक मानसिकता वाले लोगों की नजर पड़ गई है। कुछ भुक्त भोगियों ने आरोप लगाया है कि मंदिर के गेट के पास सीढ़ी और पुलिया पर मंदिर के नाम पर कुछ अराजक तत्वों ने दान मांगने के लिए नकली रसीद बुक लेकर अवैध वसूली शुरू की है। इतना ही नहीं जानकारी मिली है कि ये तत्व मंदिर का प्रसाद बांटने के नाम पर बाहर से आए भक्तों और यात्रियों से भंडारे के नाम पर रुपये वसूलते हैं।

शिकायत मिलने पर मंदिर ट्रस्ट अब काफी सख्त हुआ है। उन्होंने ऐसे अपराधियों को मंदिर परिसर से बाहर करते हुए ऐसी हरकतों से बाज आने को कहा। मंदिर प्रबंधन ने आरोप लगाया कि ये लोग फर्जी वेबसाइट अकाउंट बनाकर भी भोली-भाली जनता से उनकी मेहनत की कमाई ऐंठ रहे हैं।

इस बारे में मंदिर ट्रस्ट के सचिव आलोक चोपड़ा ने बताया कि मंदिर के भीतर ही मंदिर प्रबंधन की ओर से प्रसाद वितरित किया जाता है और मंदिर प्रबंधन या मंदिर से जुड़ा कोई भी व्यक्ति मंदिर के किसी भी कार्य के लिए या मंदिर के नाम पर चंदा या रुपये नहीं मांगते हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसे ठग लोगों का मंदिर से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है ना ही यह लोग मंदिर से किसी भी तरह से जुड़े हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मंदिर की सेवा या व्यवस्था के लिए लोग अपनी श्रद्धा अनुसार खुद ही दान देकर जाते हैं जिससे मंदिर की सभी आवश्यकताएं एवं व्यवस्थाएं चलती हैं। उन्होंने भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर के नाम पर यदि आपसे कोई कुछ मांगता है तो किसी को कुछ न दें।

Ad