ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी

कल 4 अप्रैल 2024 को रात्रि 8:00 बजे से 5 अप्रैल 2024 को प्रातः 8:00 बजे तक लालकुआं रूद्रपुर सिडकुल हाल्ट के मध्य KM 8A समपार संख्या–1 B के मरम्मत का कार्य होने के कारण हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग डाइवर्ट रहेगा ।

रूट डायवर्जन हल्द्वानी से रामपुर रोड होते हुए रुद्रपुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के दुपहिया, चौपहिया ,भारी वाहन ,रोडवेज की समस्त बसें ट्रांसपोर्ट नगर, शीतल होटल, गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर लाल कुआं से किच्छा नगला बाईपास होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे यह डायवर्जन प्लान दिनांक 4 अप्रैल 2024 की रात्रि समय 19:00 से लागू होगा।

Ad

Related News