ख़बर शेयर करें -

फोटो-साभार गूगल

लड़कियां बीनने जंगल की ओर गई तीन बच्चियों पर आवारा कुत्तों ने हमला किया जिसमें बुरी तरह घायल एक बच्ची की मौत हो गई

घटना जिला बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के माहेश्वरी गांव की है जहां तीन बच्चियां 10 वर्षीय संजना और 8 वर्षीय सोनी पुत्री प्रताप सिंह गांव की ही एक अन्य बच्ची अवनी उम्र 9 वर्ष के साथ लड़कियां चुनने के लिए जंगल की ओर जा रही थी रास्ते में पड़ने वाले ईंट भट्ठे के पास जब तीनों पहुंची तो वहां आवारा घूम रहे आधा दर्जन से अधिक कुत्तों ने बच्चियों पर हमला कर दिया कुत्तों का हमला इतना भयानक था कि तीनों बच्चियों जमीन पर गिर पड़ी और कुत्ते उन्हें बुरी तरह से नोचने खसोटने लगे। कुत्तों के हमले से बेहाल हुई बच्चियां जब मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगी तब खेतों में काम कर रहे किसान बच्चियों की आवाज सुनकर भागते दौड़ते मौके पर पहुंचे और कुत्तों के हमले से बच्चियों को बचाने की कोशिश की मगर कुत्ते इतने खूंखार हो गए थे कि लगातार हमले करते हुए बच्चियों को भंभोड़ते रहे तब मौके पर पहुंचे लोगों ने लाठी डंडे से मारकर कुत्तों को भगाया और भयभीत घायल बच्चियों को कुत्तों के हमले से बचा कर तीनों बच्चियों को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सा के दौरान सोनी की मृत्यु हो गई और अन्य दोनों बच्चियों संजना एवं अवनी की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज किया जा रहा है फिलहाल परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के मृतक सोनी का अंतिम संस्कार कर दिया।

Ad