उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे कुमायूं हो या गढ़वाल उत्तराखंड के विषम रास्ते लगभग हर रोज किसी न किसी की जान ले ही ले रहे हैं तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद भी इन हादसों का रोक पाना लगता है असंभव है
दो अलग-अलग घटनाओं में बद्रीनाथ धाम हाईवे पर तीन लोग कालकवलित हो गए हां एक और बदरीनाथ हाईवे पर देवलीबगड़ के पास एक टैक्सी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरी ओर चार धाम यात्रियों से भरी बस भी देवप्रयाग कोड़ियाला के पास एक मोटरसाइकिल से टकरा गई जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पर थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत के पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जहां उन्होंने देखा कि महादेव चट्टी के पास एनएच 07 (ऋषिकेश- बद्रीनाथ) पर एक बस के नीचे अगली तरफ एक बुलट दबी हुई है दुर्घटना में बुलेट सवार दो लोगों में से रिंकू (35) निवासी ब्रह्मपुरी, कोतवाली नगर, हरिद्वार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दिग्विजय सिंह पुत्र रघुनंदन सिंह निवासी ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार (38) गंभीर रूप से घायल था। पुलिस द्वारा तत्काल 108 सेवा को सूचना दी गई जिस के माध्यम से मृतक तथा घायल को एम्स, ऋषिकेश भिजवाया गया। गनीमत है कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित थे जिन्हें एक वाहन में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें