लालकुआं: 17 जून सोमवार को बकरीद का त्यौहार है जो की मुस्लिम समाज के महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है इसे खुशहाल और शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने के संबंध में आज लालकुआं कोतवाली में पीस कमेटी की एक अहम बैठक संपन्न हुई जिसमे तहसीलदार मनीषा बिष्ट , पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता के अलावा कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि आगामी त्यौहार बकरीद को लेकर लालकुआं कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक में बकरीद पर पेश आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा हुई जिसमे मुख्य रूप से कुर्बानी के बाद जो वेस्ट मैटेरियल होता है उसके नाष्टीकरण का मुद्दा रहा प्रशासन की तरफ से साफ किया गया कि कुर्बानी के बाद वेस्ट मैटेरियल को कुर्बानी करने वाला स्वयं ही नष्ट करेगा और कहीं भी सड़क पर कुर्बानी से जुड़ी हुई वेस्टेज नहीं दिखनी चाहिए और न ही खून नालियों में बहना चाहिए इसका भी विशेष ध्यान रखा जायेगा
बैठक में लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखीं जिसमे त्यौहार वाले दिन बिजली एवं पेयजल की आपूर्ति मुख्य मुद्दा था जिस पर अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा कि गर्मी के इस तपते मौसम में बिजली पानी की समस्या सामने ना आए ताकि त्यौहार में कोई बाधा न पड़े और किसी को परेशानी न हो।
इस बाबत तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने कहा कि बकरीद मुस्लिम समाज का एक महत्वपूर्ण त्यौहार जिसके लिए आज यहां सभी लोगों के साथ मिल कर एक अहम बैठक की गई और सभी से सहयोग की अपील की गई साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि बैठक में सभी लोगों और जनप्रतिनिधियों से शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद का त्यौहार मनाने की अपील की गई है और त्यौहार के मौके पर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी और पुलिस भी सुपर एक्टिव मोड में रहेगी साथ ही किसी भी तरह की विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु अतिरिक्त फोर्स भी बुलाई जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से तहसीलदार मनीषा बिष्ट, पुलिस क्षेत्राधिकार संगीता, कोतवाल दिनेश चंद्र फर्त्याल, वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश अग्रवाल, व्यापार मंडल के नेता संजय जोशी, निवर्तमान सभासद दीपक बत्रा, नासिर खान, इस्तखार अंसारी, विनोद श्रीवास्तव, फिरोज खान, हाजी अयूब अली, गीता शर्मा, सरदार हरबंस सिंह, मजाहिर खान, मीना रावत, विनोद पाण्डे, कौसर खान, अनीस अहमद सहित तमाम क्षेत्रवासी, अधिकारीगण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें