ख़बर शेयर करें -

फाइल फोटो मुस्कान

होनहार बिरबान के होत चीकने पात और पूत के पांव पालने में नजर आते हैं और बेटियां घर की लक्ष्मी होती है  जैसी कहावतें यूं ही प्रचलन में नहीं है अक्सर मेधावी और कुशाग्र बेटियां इन कहावतों को चरितार्थ करती दिखाई देती है ।

लालकुआं

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 34 वीं बटालियन के कर्मठ और चिरमुस्कान रखने वाले कमांडेंट सुरेंद्र सिंह जाखड़ की बेटी मुस्कान जाखड़ आज सीबीएसई की 12वीं कक्षा में सेल्फ स्टडी कर 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्तीर्ण होते हुए क्षेत्र के साथ-साथ परिवार का नाम और रोशन कर रही हैं ।

आपको बता दें कि निर्मला कान्वेंट स्कूल की छात्रा मुस्कान आइटीबीपी केंपस हल्दुचौड़ मैं अपने कमांडेंट पिता सुरेंद्र सिंह जाखड़ तथा माता मीनाक्षी फोगाट जाखड़ के साथ रहती हैं उन्होंने सीबीएसई बोर्ड में 98.4% अंक लाकर परिजनों के साथ ही क्षेत्र का भी मान बढ़ाया है जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान तथा अंग्रेजी में 100% अंक लाए हैं वहीं इतिहास में 99% अंक प्राप्त किए हैं ।

मुस्कान ने बताया कि कि वह सामान्य दिनों में दो घंटा प्रतिदिन तथा परीक्षा के दिनों मे 3 घंटा प्रतिदिन पढ़ाई किया करती थी जिस मेहनत का यह नतीजा है अब मुस्कान दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं।

मुस्कान की इस उपलब्धि पर परिवार में और उनके शुभचिंतकों में तो खुशी की लहर है ही क्षेत्र के लोगों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।

Ad