ख़बर शेयर करें -

मनोज कुमार गोयल

लालकुआं/नैनीताल

सावधान अगर आप भी व्हाट्सएप तथा सोशल मीडिया पर नए दोस्त बनाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए। आजकल आजकल राजस्थान मध्य प्रदेश हरियाणा महाराष्ट्र तथा बिहार झारखंड जैसे कई प्रांतों से ठगों के गिरोह संचालित किए जा रहे हैं जो अपने व्हाट्सएप डीपी में आपके परिचितों सेलिब्रिटीज तथा रिश्तेदारों के फोटो डीपी में लगा कर आपको ऑनलाइन ठगी का शिकार बना सकते हैं ।

      इन दिनों व्हाट्सएप पर अपनी डीपी बदलकर ऑन लाइन ठगी करने के कई मामले सामने आए हैं जिसमें आम व्यक्ति से लेकर हाईप्रोफाइल लोग तक आतंकित हैं।       

     आपको बताते चलें व्हाट्सएप पर अधिकारियों, राज नेताओं आपके रिश्तेदारों तथा स्थानीय लोगों के फोटो अपने व्हाट्सएप की डीपी पर लगाकर ऑन लाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं हालांकि लोगों की जागरूकता इन ठगों के ओछे मंसूबों पर पानी फेर रही है किंतु फिर भी कुछ भोले भाले लोग इनके जाल में फंस जा रहे हैं ठगे जाने वाले शर्म के मारे सामने भी नहीं आ पाते हैं पुलिस अधिकारियों ने एवं इस सेक्टर के जानकारों ने ऐसे मामलों में सलाह दी है ।


    किसी भी नए अनजान व्हाट्सएप नंबर से व्हाट्सएप कॉल आने पर कम से कम एक बार तो कॉल रिसीव नहीं करें

यथासंभव किसी अनजान नंबर से चैटिंग करने पर या व्हाट्सएप डीपी के आधार पर पर्सनल जानकारी बिल्कुल शेयर ना करें यदि आपको किसी प्रकार का संदेह होता है तो आप नंबर की डिटेल ट्रूकॉलर पर जांच लें या व्हाट्सएप की बजाय नंबर की जांच के बाद फोन कॉल पर बात कर सकते हैं हालांकि ट्रूकॉलर पर नंबर जांचा जाना भी शत-प्रतिशत सही परिणाम नहीं देता।

     कई बार  साइबर अपराधी लड़की के रूप में आप पर अपनी ठगी का शिकंजा कसते हैं ऐसे में किसी भी नए अथवा अनजाने शख्स से व्हाट्सएप पर दोस्ती करने से बचना चाहिए और ऐसी वीडियो कॉल से दूर रहें साथ ही किसी प्रकार की अनावश्यक या न्यूड तस्वीरें या वीडियो व्हाट्सएप पर साझा ना करें इस तरह से आप हनी ट्रेपिंग के शिकार हो सकते हैं।

आपको ज्ञात होगा कि व्हाट्सएप पर ज्यादातर परिचय के रूप में नाम और फोटो ही आपस में शेयर की जाती है ऐसे में नाम और तस्वीर गलत होने के पूरे चांस बढ़ जाते हैं क्योंकि सामने वाले माइंड गेम के मुताबिक ही हम उसके बारे में जानकारी कर पाते हैं इसलिए किसी भी अनजान नंबर से कोई लिंक आने पर उसे क्लिक न करें।

पुलिस एवं विशेषज्ञों के द्वारा सुझाए गए इन सुझावों से आप काफी हद तक इस ठगी से बच सकते हैं और आप चरित्र और धन दोनों की हानि से बचे रह सकते हैं।

Ad