ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अलकनंदा नदी में टेंपो ट्रैवलर्स समाने के साथ ही कई लोगों की मौत और कई घायल

रुद्रप्रयाग:रूद्रप्रयाग जिले में एक बड़ी दुर्घटना में एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया ट्रैवलर में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है।

मिली  के मुताबिक रूद्रप्रयाग से करीब 5 किलोमीटर दूर बद्रीनाथ हाईवे पर रौतेली के पास एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गया जिसमे करीब डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री सवार थे।

मौके पर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सौरभ गहरवार पहुंच गए हैं जिनके नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम ने एक दर्जन से अधिक घायलों को रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टर की मदद से एम्स ऋषिकेश भिजवाया इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक लोगों के दुर्घटना में मारे जाने की खबर सामने आ रही है।

इस दुर्घटना पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है साथ घायलों शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए प्रशासन से राहत कार्य तेजी से करने और घायलों और मृतकों की पहचान करके तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिया हैं।

मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस बाबत ट्वीट करके दुख प्रकट किया है

Ad