ख़बर शेयर करें -

लालकुआं:आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर लालकुआं के लाइनपार संजय नगर हाथीखाना क्षेत्र के लोगों ने एक दिलचस्प और बड़ा फैसला लेते हुए ये ऐलान किया है कि वे लोकसभा चुनावों का पूर्ण बहिष्कार करते हैं और आने वाली 19 अप्रैल को मतदान नहीं करेंगे

ये फैसला लेने के पीछे की वजह है हाथीखाना वासियों को नगर पंचायत कि कोई भी सुविधा न मिलना इस बाबत लाइनपार संजयनगर विकास एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष मुख्तयार अहमद अंसारी का कहना है कि तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुसार उक्त क्षेत्र को राजस्व ग्राम शामिल किया जाना था पर ऐसा नहीं हुआ जिससे क्षेत्र के लोग सुविधाओं से अभी तक वंचित हैं इसी आक्रोश के चलते लोगों ने ये चुनावों के बहिष्कार का फैसला लिया है

समिति के संरक्षक नसीर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि 1975 के शासनादेश के मुताबिक लालकुआं को राजस्व ग्राम घोषित किया गया था जिसका सीमांकन भी हुआ जिसमे पूर्वोत्तर रेलवे पार वन मंडल कर रोपवन तक क्षेत्र को शामिल किया गया था इसी के अनुसार 1979 में शासन द्वारा लालकुआं नगर पंचायत का गठन किया गया हालांकि उसके बाद भी संजय नगर हाथीखाना और आस पास के क्षेत्रों जैसे बजरी कंपनी और बंगाली कॉलोनी का ना तो राजस्व ग्राम की सुविधाएं मिलीं और न ही राजस्व ग्राम की

लालकुआं केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट कर संसदीय क्षेत्र नैनीताल में ही आता है अब देखना होगा कि सांसद महोदय को बहिष्कार के इस निर्णय से आने वाले चुनावों में कितना नुकसान होता है

संजय नगर के लोगों ने बैनर के साथ प्रदर्शन किया इस दौरान संजनगर लाइनपार विकास एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष मुख्तयार अहमद अंसारी संरक्षक नसीर अहमद सिद्दीकी महामंत्री अल्ताफ खान संगठन मंत्री कौसर खान सचिन इमरान खान सहित दर्जनों की तादाद में लोग उपस्थित थे

Ad