ख़बर शेयर करें -

लालकुआं/काशीपुर

पुलिस की लगातार चल रही कवायदों के बाद भी नशे का कारोबार कुमाऊं में पैर पसारता जा रहा है लगातार पुलिस द्वारा कार्यवाहियां की जाने की बावजूद भी लगता है जैसे नशे के कारोबारियों में किसी भी प्रकार पुलिस का खौफ नहीं रह गया है।
आपको बता दें कि कुमाऊं में एक ही दिन में दो अलग-अलग जिलों उधम सिंह नगर तथा नैनीताल जिले के काशीपुर एवं लालकुआं में अलग-अलग स्थान पर पुलिस द्वारा 2 किलो से अधिक स्मैक पकड़ा जाना पुलिस की कार्यवाही को जहां भूरि भूरि प्रशंसा का हकदार बनाती है वही नशे के रावण की नाभि पर चोट ना हो पाना कहीं ना कहीं खुफिया विभाग की कार्य शैली पर भी उंगली उठाते दिखाई देती है। आए दिन पुलिस द्वारा स्मैक पकड़ने के साथ ही अन्य नशीले कारोबारों पर भी लगातार बड़ी-बड़ी कार्यवाही की जाती हैं जिससे पुलिस का मनोबल भी काफी बढ़ा हुआ है जिससे इतनी बड़ी-बड़ी कार्यवाहियां करने की ताकत पुलिस को लगातार मिलती है किंतु इतनी कार्रवाइयों के बाद भी नशीले पदार्थों का कारोबार फल फूल रहा है यह भी एक चिंता का विषय है।
बीते दिवस उधम सिंह नगर पुलिस एवं नैनीताल पुलिस द्वारा कुल 2.09 किलोग्राम स्मैक अलग-अलग जगह पर चार अभियुक्तों सहित पकड़ी गई जो एक सराहनीय कार्य है और लगता है कि आने वाले समय में पुलिस इस अवैध कारोबार के मुख्य व्यावसाई तक पहुंचने का प्रयास करेगी जिससे हमारे उत्तराखंड विशेषकर कुमाऊं के युवाओं के भविष्य को नशे से छुटकारा दिलाया जा सके।
दुर्भाग्य की बात तो यह है कि नशे के इस कारोबार में हाई प्रोफाइल युवाओं(मोरपाल बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी तथा अर्जुन पांडे एमसीए के छात्र) के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस का एक कांस्टेबल रविंद्र सिंह भी संलिप्त पाया गया है जिन्हें नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की है वहीं दूसरी ओर उधम सिंह नगर पुलिस ने बिजली मिस्त्री सुल्तान खान को स्मैक सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस द्वारा इतनी भारी मात्रा में स्मैक का पकड़ा जाना यह दर्शाता है कि यह कारोबार हमारी सोच से भी कहीं ज्यादा बृहद रूप में चल रहा है और इसका मेन ऑर्गेनाइजर जरूरतमंदों को हैंडलर के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।

Ad