समाज सेवा के लिए धर्म सम्मत कोई भी रास्ता चुनना बहुत ही आसान लगता है किंतु उस पर अमल करना कुछ बिरलों का ही काम होता है जैसा की एक साहसी महिला ने धर्म की सेवा के लिए यह बीड़ा उठाया है
घटना गाजियाबाद की है जहां एक समाजसेवी और भाजपा महिला नेत्री ने 108 दिन का भिक्षाटन चुना इस भिक्षा यात्रा के दौरान अन्न तथा जल का भी पूर्ण परित्याग किया है साथ ही भिक्षाटन के दौरान भिक्षा यात्रा पूरी होने तक भाजपा नेत्री नंगे पैर ही रहेंगी। उन्होंने बताया है कि भिक्षाटन से जो भी धनराशि उन्हें प्राप्त होगी उसे डासना देवी मंदिर के जीर्णोद्धार एवं श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर की सुरक्षा के लिए दे दिया जाएगा।
आपको बता दें कि मंदिर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की नेत्री एवं प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर उदिता त्यागी ने बताया कि महानगर गाजियाबाद के राजनगर स्थित अखिल भारतीय ब्रह्म ऋषि महासंघ के मुख्य संरक्षक रविंद्र त्यागी के आवास से उनसे भिक्षाटन कर भिक्षा यात्रा आरंभ की है। इस मौके पर अखिल भारतीय ब्रह्म ऋषि महासंघ के मुख्य संरक्षक रविंद्र त्यागी ने भिक्षाटन के लिए निकली भाजपा नेत्री को 100000 रुपए का दान देते हुए कहा है कि यह केवल शुरुआत है जब-जब धर्म के लिए किसी प्रकार की आवश्यकता होगी तब तब हम धर्म की रक्षा के लिए दान देते रहेंगे। इस मौके पर मेजर आसाराम त्यागी सेवा संस्थान के अध्यक्ष रहे नीरज त्यागी ने अधूरे पड़े परशुराम भवन के लिए 500000 रुपए के दान की घोषणा की है।
आपको बताते चलें कि भिक्षाटन के लिए निकली उदिता त्यागी ने कहा है कि वह 108 दिन तक चलने वाली इस भिक्षा यात्रा के दौरान लगभग 1000 लोगों से मुलाकात करते हुए उनसे भिक्षा मांगेगी इस दौरान उन्हें जो भी धन दानदाताओं से प्राप्त होगा उसे महानगर के शिव शक्ति धाम डासना देवी मंदिर को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भिक्षाटन के दौरान वह नंगे पांव रहकर भिक्षाटन करेंगी और अन्न जल भी ग्रहण नहीं करेंगी ।
स्रोत–सोशल मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें