ख़बर शेयर करें -

कभी-कभी प्रकृति ऐसा खेल खेलती है की खुशियों की गली में गम आ बैठते हैं ऐसी ही एक घटना में जब भाई अपनी बहन की शादी का सामान लेने ट्रैक्टर से जा रहा था की ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर में बैठे चार बच्चों सहित भाई की मौत हो गई

घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की है जहां चरगंवा थाने के अंतर्गत तिनेटा देवी गांव में में आज एक सड़क हादसे में 18 वर्षीय किशोर सहित 5 बच्चों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज़ भिजवाया और वही मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। बताया जा रहा हैं मृतक धर्मेंद्र की बहन की आज शादी थी। विवाह में पानी का इंतजाम करना था तो धर्मेंद्र ट्रेक्टर लेकर टेंकर लेने जा रहा था।
पुलिस दी गई जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय धर्मेंद्र ठाकुर के अलावा 12 वर्षीय अनूप बरकड़े, 13 वर्षीय राजवीर ठाकुर, 15 वर्षीय देवेंद्र वरकडे एवं 10 वर्षीय लकी मरकाम को ट्रैक्टर में लेकर बहन की शादी का सामान लेने के लिए घर से रवाना हुआ था वह घर से करीब 500 मीटर ट्रैक्टर लेकर पहुंचा ही था कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया जिसमें सवार धर्मेंद्र सहित पांच नाबालिग की मौत हो गई। थाना चरगंवा अंतर्गत ग्राम तिनेटा में ट्रैक्टर पलटने से 05 बच्चों की मृत्यू हो गई है एवं 02 बच्चे घायल हुए हैं। ट्रैक्टर को धर्मेंद्र ठाकुर ( गौंड ) उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम तिनेटा देवी का चला रहा था। तेज गति से चलाने की वजह से ट्रेक्टर अनियन्त्रित होकर पलट गया. सभी को मेडिकल कालेज भेजा गया है.
मृतकों के नाम धर्मेंद्र पिता राम प्रसाद ठाकुर उम्र 18 वर्ष,देवेंद्र पिता मोहन बरकड़े उम्र 15 वर्ष,
राजवीर पिता लखनलाल गौंड उम्र 13 वर्ष, अनूप बरकड़े पिता गोविंद बडकडे उम्र 12 वर्ष,
लकी पिता लोचन मरकाम उम्र 10 वर्ष तथा घायलों के नाम दलपत पिता निरंजन गौंड तथा
विकास पिता राम कुमार हैं।
ज़िला प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को रू 50,000 एवं घायलों को रू 10,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

Ad