जिनके हाथों में सीमाओं की पहरेदारी है जिनके हाथों में वतन की सुरक्षा की जिम्मेदारी है यदि वे ही समाज विरोधी अनैतिक कार्यों में लिप्त पाए जाएं तो इस देश का भगवान ही मालिक है
घटना गाजीपुर की है जहां जमानिया कोतवाली पुलिस ने 47 किलो 500 ग्राम गांजा लेजा रहे बीएसएफ के जवान को गिरफ्तार किया है
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जमानिया प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव जब अपने हमराहियों और एसओजी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी कड़ी चेकिंग के दौरान अभयपुर मोड़ के पास देर रात को एक चौपहिया वाहन को रोकने पर उस वाहन में सवार एक अंतर्राज्यीय तस्कर पाटिल विजय भास्कर पुत्र पाटिल थिप्पा रेड्डी निवासी काडालुरू थाना डी हीरेलाल जनपद अनंतपुरम आंध्र प्रदेश को 47 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया ।
पूछताछ करने पर पाटिल विजय भास्कर ने बताया कि वह 2003 में बीएसएफ में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था फिलहाल इस समय उसकी नियुक्ति 9 बटालियन अल्फा कंपनी हिसार हरियाणा में है फिलहाल वक्त में वह अवकाश पर होने के कारण पैसे के लालच में उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से सस्ती दरों पर गांजा खरीद कर पूर्व की भांति गाड़ी से बिहार और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल वाले इलाकों में अच्छी दरों पर बेचकर बड़ा मुनाफा कमाता था क्योंकि वह पूर्व में भी बखूबी तीन-चार बार ऐसे कामों को कर चुका है किंतु इस बार पुलिस की घेराबंदी में फंसकर वह गिरफ्तार हो गया।
गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 12 लाख रुपया है जो जमानिया पुलिस की एक बहुत बड़ी सफलता है।
स्रोत-सोशल मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें