बगैर फिटनेस के सड़कों पर दौड़ते तमाम वाहन जनजीवन के लिए घातक बनते जा रहे हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने इसको ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के लिए चेकिंग अभियान चला रखा है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सभी अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को अपने–अपने क्षेत्रों में यातायात जागरूकता और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आदेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक यातायात नैनीताल द्वारा नैनीताल शहर में वाहन चेकिंग के दौरान एक घरेलू सिलेंडर सप्लाई करने वाले वाहन चालक को आवश्यक दस्तावेज न रखने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन को सीज किया गया। वाहन चालक द्वारा वर्ष 2018 से गाड़ी का फिटनेस समाप्त हो जाने के उपरांत भी फिटनेस रिन्यू नहीं कराया गया और अपने वाहन में एलपीजी सिलेंडरों को सप्लाई किया जा रहा था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें