हल्द्वानी: नगर निकाय चुनावों के लिए अभी पिछले दिनों ही मतदाता सूची जारी हुई थी जिसके बाद सूची का अवलोकन कर सूची में अपना नाम जोड़ने या किसी तरह का संशोधन कर हेतु 16 से 19 मई तक की समय सीमा सुनिश्चित की गई थी।जिसके लिए शिविर लगाने की योजना है।
जिसके अंतर्गत आज 17 मई 2024 को जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के संदर्भ में तैयार निर्वाचन नियमावली में अपना नाम जोड़ने या किसी प्रविष्टि को संशोधित करने या किसी भी व्यक्ति के नाम के संबंध में आपत्ति करने हेतु विशेष शिविर लगवाने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
श्री गोस्वामी ने जनहित के दृष्टिगत पूर्व में शिविर अभियान में संशोधित करते हुए वार्डवार सर्वे के कार्य हेतु 19 मई तक समय वृद्धि की गई तथा समस्त वार्डों में संगणको द्वारा सर्वे के जाने हेतु निर्देश दिए गए।
बैठक में उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, अधिशासी अधिकारी /नोडल अधिकारी नगर पालिका परिषद अतुल भंडारी के साथ ही नगर पालिका परिषद के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें