ख़बर शेयर करें -

 

रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से निम्नलिखित इन गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, निरस्तीकरण, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण किया जायेगा।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
– कासगंज से 04 मई, 2024 को चलने वाली 15038 कासगंज-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज के स्थान पर मन्धना स्टेशन पर यात्रा समाप्त रहेगी।
– कानपुर अनवरगंज से 04 मई, 2024 को चलने वाली 05343 कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी कानपुर अनवरगंज के स्थान पर मन्धना स्टेशन से चलाई जायेगी।
निरस्तीकरण-
– कानपुर सेंट्रल से 04 मई, 2024 को चलने वाली 01827 कानपुर सेंट्रल-ब्रह्मावर्त अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– ब्रह्मावर्त से 04 मई, 2024 को चलने वाली 01828 ब्रह्मावर्त-कानपुर सेंट्रल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
रि-शिड्यूलिंग-
– फर्रुखाबाद से 04 मई, 2024 को चलने वाली 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस फर्रुखाबाद से 270 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
नियंत्रण-
– 14117 प्रयागराज-भिवानी एक्सप्रेस एवं 19716 गोमती नगर-जयपुर एक्सप्रेस 04 मई, 2024 को उत्तर मध्य रेलवे पर नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है

Ad