ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में नशे के सौदागरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वह कैब में नशीली गोलियां और कैप्सूल भरकर शिक्षण संस्थानों में ले जा जाकर सप्लाई करने लगे हैं

घटना प्रदेश की राजधानी देहरादून की है जहां संदिग्ध अवस्था में शिक्षण संस्थानों में घूम रही एक कैब की जब पुलिस द्वारा तलाशी ली गई तो कैब में से 95000 नगद के अलावा भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल्स और टेबलेट्स बरामद हुईं पुलिस द्वारा कैब सवार नशे की तस्करी मैं लिप्त तीन आरोपियो को भी गिरफ्तार किया गया है।

आपको बता दें कि पुलिस के हत्थे चढ़े नशा तस्करों अपने नाम अकरम अली निवासी आर्केडिया ग्रांट बनियावाला गोरखपुर पटेल नगर, आमिर खान निवासी मरकाम ग्रांट तेलीवाला डोईवाला और शौकीन निवासी आर्केडिया ग्रांट बनियावाला पटेलनगर बताए गए हैं।
पुलिस द्वारा पूछताछ में तीनों आरोपितों ने बताया कि वह कैप्सूल व टेबलेट सहारनपुर के छुटमलपुर से यहां लाया करते हैं और राजधानी देहरादून में स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बिक्री किया करते हैं।

Ad