ख़बर शेयर करें -

दुष्कर्म के मामले में रुड़की पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज ,युवती ने 3 वर्ष पूर्व नाबालिग रहने पर युवक और उसके दोस्त पर पर लगाया प्रेम प्रसंग के दौरान दुष्कर्म करने का आरोप

घटना उत्तराखंड के रुड़की की है जहां थाना सिविल लाइंस के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने प्रेमी और उसके साथी पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए बताया कि दोनों ने घटना के संबंध में किसी को बताने पर उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।

युवती ने पुलिस काे बताया कि अब से लगभग तीन साल पहले जब वह नाबालिग थी तब एक युवक से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था युवती ने अपने तत्कालीन प्रेमी पर आरोप लगाया कि प्रेमी ने उसे मिलने के बहाने एक सुनसान जगह बुलाया और युवती द्वारा वहां पहुंचने के बाद बाद प्रेमी ने डरा धमकाकर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया था और उसके साथी ने भी दुष्कर्म का प्रयास किया था। युवती द्वारा इसका विरोध किए जाने पर उसके साथ मारपीट की और किसी को घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी  दी और अब भी दोनों उसे लगातार धमकियां दे रहे हैं इस पर पीड़िता द्वारा शुक्रवार को पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि युवती द्वारा शाहनूर निवासी नगला इमरती, रुड़की पर दुष्कर्म और सलमान निवासी गांव जैनपुर झंझेड़ी, मंगलौर के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास के आरोप लगाए गए हैं जिस पर पुलिस द्वारा पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश की जा रही है।

 

 

 

 

Sources I M

Ad

Related News