बरेली के अफीम तस्कर चाची भतीजा 12 किलो अफीम सहित लुधियाना रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार
आपको बता दें कि जीआरपी पुलिस ने लुधियाना रेलवे स्टेशन पर नशा तस्कर चाचा और भतीजा को 12 किलो अफीम सहित पकड़ा है मिली जानकारी के अनुसार चाची खातून बेगम और भतीजा मोहम्मद आसिफ दोनों अमृतसर में अफीम की सप्लाई देने जा रहे थे जिन्हें अमृतसर जाना था लेकिन गलती से जम्मू वाली ट्रेन में बैठ आए थे अमृतसर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने को दोनों तस्कर लुधियाना रेलवे स्टेशन पर उतरे और जहां जीआरपी पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर रोका दोनों शातिर तस्करों ने पुलिस को तालाशी देने से मना कर दिया कहा कि वह किसी प्रथम श्रेणी के अधिकारी से चेकिंग करवाएंगे। मौके पर पहुंचे SP बलराम राणा ने आरोपियों की तालाश ली तो उनके सामान से कुल 12 किलो अफीम बरामद हुई जो उन्होंने अमृतसर में किसी नशा तस्कर को सप्लाई करनी थी। दस-दस हजार रुपए के लालच में दोनों आरोपियों ने इस तस्करी को करना मंजूर किया। SP बलराम राणा ने बताया कि CIA रेलवे के इंचार्ज पलविंदर सिंह ने विशेष जल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली से नशा तस्करी का नेटवर्क ऑपरेट कर रहे थे। पकड़ी गई महिला खातून बेगम खेतीबाड़ी का काम करती है तथा उसका भतीजा आसिफ गाड़ियों की कमानी बनाने का काम करता है। पैसों का लालच दोनों को इस काम में ले आया और दोनों नशे के कारोबार में संलिप्त हो गए। जिस व्यक्ति को यह दोनों अफीम सप्लाई करने आए थे पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है एसपी राणा ने बताया कि शीघ्र ही मुख्य तस्कर को भी पकड़ लिया जाएगा।
फोटो- साभार गूगल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें