ख़बर शेयर करें -

चाकू मारकर ज्वैलर के साथ लूट पुलिस कई घंटे तक बयान दर्ज करने के लिए घायल ज्वेलर्स को ढूंढती रही
लुधियाना

देर शाम शहर के जमालपुर स्थित अहलूवालिया मार्केट में ज्वैलर के साथ लूट हो गई, लूट के बाद पीड़ित के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस कई घंटे तक उसे ढूंढती रही, जबकि घायल अमीर चंद को लोगों द्वारा पहले फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे उन्हें पाहवा अस्पताल ले जाया गया,अमीर चंद की हालत नाजुक है,उनके गले पर करीब 1 इंच तक गहरा कट है, पुलिस देर शाम तक तक अस्पतालों में भटकती रही दूसरी तरफ बाइक सवार बदमाशों की लोकेशन पुलिस को मुंडियां इलाके तक सीसीटीवी द्वारा मिल गई है,पुलिस लगातार सेफ सिटी कैमरों और लोगों के घरों के बाहर लगे कैमरे चेक कर रही है, उच्चाधिकारियों ने किया टीमों का गठन लूट के बाद तुरंत पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने करीब 2 से 3 टीमें गठित की हैं, जो लुटेरों को ट्रेस कर रही हैं, इस मामले में थाना जमालपुर के एसएचओ जसपाल सिंह ने कहा कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा, फिलहाल अभी पीड़ित व्यक्ति के बयान दर्ज होने के बाद मामला साफ हो पाएगा,
मिली जानकारी के अनुसार घायल ज्वेलर्स अमीरचंद फाइनांस का काम भी करता है आस-पास के दुकानदारों ने बताया कि पीड़ित ज्वैलर अमीर चंद फाइनांस का काम भी करते हैं, कई लोग उनसे ब्याज पर भी पैसे आदि ले लेते हैं। पुलिस इस एंगल से भी मामले को जोड़ कर देख रही है। पुलिस को शक है कि ब्याज पर पैसे देने के कारण भी किसी से पैसे का लेन-देने हो सकता है, लेकिन घायल के बयानों के बाद ही घटना की असल सच्चाई पता चल पाएगी।
जमालपुर की आहलुवालिया कॉलोनी में गुरुवार दुकानदार अमीर चंद दुकान को लॉक लगाकर अंदर रेस्ट कर रहा था। इस दौरान बाइक पर दो युवक आए। जिन्होंने दुकान का गेट खटखटाया। अमीर चंद ने ग्राहक समझ कर लॉक खोल दिया। इसके बाद बदमाशों ने दुकानदार को गालियां दी और उसे बंधक बना लिया। दुकानदार ने शोर मचाया, लेकिन शीशे बंद होने के कारण लोगों तक आवाज नहीं पहुंच पाई। 8 मिनट की लूट में बदमाशों ने दुकान को अंदर से लॉक लगा लिया। करीब 8 मिनट में बदमाश करीब सवा लाख कैश, 8 से 10 किलो चांदी और 10 तोले सोना ले गए हैं। बदमाश अपने साथ एक बैग लेकर आए थे। नजदीकी दुकानदार मोना ने बताया कि दुकान के अंदर अमीर चंद खून से लथपथ हालत में थे। उन्हें फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां से उनके पर जन्म उन्हें किसी अन्य अस्पताल में ले गए।

फोटो- साभार मीडिया

Ad