बरेली: लोगों के साथ साथ ट्रेन मे सफर कर रहे यात्रियों को भी स्वच्छता के प्रति सजग करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता जागरूकता अभियान 3 मई 2024 से 5 जून 2024 तक चलाया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत मंडल के ई.एन.एच.एम. विभाग के सहयोग से रेलवे स्टेशनों पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा प्रभात फेरी, वृक्षारोपण एवं स्काउट गाइड गाइड द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा स्कूल के बच्चों से चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता के साथ-साथ रेल यात्रियों में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने के लिए उन्हें जागरूक कर बायो डिग्रेडेबल कैरी बैग वितरित किए गए। एनजीओ द्वारा इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर “गो ग्रीन-गो क्लीन” के थीम पर आधारित स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई व रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं यार्ड ट्रैक तथा लॉन्ड्री एरिया में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
साथ ही लोगों से अपील की गई की रेलवे और अपने आस पास के एरिया को साफ और स्वच्छ रखें और यथासंभव अपने आस पास पेड़ लगाने का प्रयास करें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें