सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक और कदम आगे बढ़ते हुए क्षेत्र के लोगों को टनकपुर में अनेकों सुविधाओं से सुसज्जित रोडवेज बस टर्मिनल की सौगात देते हुए भूमि पूजन किया है
आपको बता दें कि बीते दिवस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 5590.70 लाख की लागत से बनने वाले रोडवेज बस टर्मिनल का भूमि पूजन किया गया इसके साथ ही इस डिपो में डिपो वर्कशॉप बिल्डिंग, रीजनल वर्कशॉप बिल्डिंग एवं टायर शॉप का निर्माण भी किया जाएगा टनकपुर शहर में बनने वाले इस बस टर्मिनल को पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाया जाएगा।
यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए टर्मिनल बस डिपो में 100 व्यक्तियों की क्षमता वाला वातानुकूलित प्रतीक्षालय, 100 व्यक्तियों की बैठने की क्षमता रखने वाला फूड कोर्ट, एक साथ साथ 170 वाहन पार्क करने की क्षमता वाली कार पार्किंग, 20 बेड वाली पुरुष एवं महिला डॉरमेट्री, सात बेसन हेतु इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग युक्त पार्किंग व्यवस्था 20 बेसन हेतु वर्कशॉप सुविधा शॉपिंग स्टोर12 बसों हेतु बोर्डिंग प्लेटफार्म, 24 बसों हेतु बस पार्किंग, रेस्टोरेंट्स, डिस्पेंसरी, एवं क्लॉथ रूम सुविधा तथा पुरुष एवं महिला सार्वजनिक शौचालय बनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार सतत प्रयत्नशील है जिसके चलते हमें आधुनिक सुसज्जित बस अड्डों के निर्माण को प्राथमिकता देनी होगी जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों व यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत होने के साथ ही आम यात्रियों को भी इससे लाभ मिलेगा। टनकपुर का यह नवनिर्मित बस अड्डा उत्तराखंड का एक मॉडल बस अड्डा बनेगा जिसका आज भूमि पूजन हुआ है और 2025 तक इस कार्य को पूरा कर जनसाधारण के लिए इसका लोकार्पण भी किया जाएगा और इससे लोगों को सुविधाएं मिलने लगेगी साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलने लगेगा।
इस आईएसबीटी बनने से रोजगार के साधन तो बढ़ेगे ही साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि पूरे साल मां पूर्णागिरि का मेला चले जिस साल भर पर पर्यटन का व्यवसाय अबाध रूप से चलता रहे चम्पावत को आदर्श जिला बनाने की दिशा में हम सतत प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए यदि कठोर निर्णय भी लेने होंगे तो वे लिए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा सख्त नकल विरोधी कानून बनाए जाने के बाद ही आज परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हो रही हैं। साथ ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने के लिए कमेटी की रिपोर्ट जल्द मिलने की संभावना है। शिलान्यास किया जाने वाले विकास कार्यों लोकार्पण भी लगातार किया जाने से कार्य धरातल पर दिख रहे हैं। हमारी सरकार पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए कटिबद्ध, समर्पित हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें