ख़बर शेयर करें -

लालकुआं

आदर्श इंटर कॉलेज के छात्रों ने शांति सरसों तेल उद्योग मिल बिंदूखत्ता में जाकर सरसों से तेल तक की प्रोसेसिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की बच्चों ने उद्योग के मालिक आरनेरि सूबेदार कैप्टन रणजीत सिंह गढ़िया से मशीनों से तेल निकालने के बारे में सारी जानकारी , ओरिजिनल और डुप्लीकेट तेल की पहचान तथा ओरिजिनल तेल के इस्तेमाल करने से क्या फायदे होते हैं यह भी जाना।
आपको बता दें कि PMEGP के अंतर्गत चलाया जा रहा यह उद्योग क्षेत्र में अपने उत्पादों की वजह से पहचान बन गया है भ्रमण के दौरान छात्रों को मशीन चलाकर तेल निकालने का डेमो भी दिखाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आरनेरी कैप्टन सुंदर सिंह खनका, आरनेरि कैप्टन चंचल सिंह कोरंगा ,अध्यापक हरीश दानू ,गोपाल गढ़िया, अध्यापिका दमयंती नैनवाल, अध्यापिका गीता जोशी, पूर्व सैनिक नारायण सिंह बिष्ट, प्रशांत सिंह गढ़िया, राधा गढ़िया एवं लक्ष्मण सिंह भाकुनी मौजूद थे ।

Ad