ख़बर शेयर करें -

इस बार पढ़ रही भयंकर करने से देश में त्राहि त्राहि मची हुई है देश की राजधानी दिल्ली जहां पानी की भयंकर समस्या से जूझ रही है गर्मी ने भी लोगों का दम निकाल रखा है पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 33 लोगों के मरने की सूचना मिल रही है

अगर पुलिस की माने तो पिछले 24 घंटे में दिल्ली के भिन्न इलाकों से 33 लोगों के मरने की सूचना प्राप्त हो रही है यह सभी लोग भयंकर गर्मी की चपेट में आए बताए जाते हैं । पुलिस आयुक्त दिल्ली का कहना है कि अधिकांश मरने वाले रैन बसेरे अथवा फुटपाथ पर पर रहने वाले हैं।

शुरुआती जांच में मरने वालों की स्थिति देखकर पुलिस इनकी मौत का कारण गर्मी ही मान रही है। हालांकि सही तस्वीर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगी। अगर आंकड़ों की माने तो दिल्ली के 38 अस्पतालों में हर रोज बेहोशी, उल्टी व चक्कर आने के सैकड़ो  मरीज पहुंच रहे हैं पिछली 2 हफ्तों में भी बीस से अधिक लोगों के मरने की सूचना मिल रही है जिनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इन मौतों का कारण अधिक गर्मी से होना बताया जा रहा है आपको बता दें कि गर्मी से मरने के कारण अधिकांश मामलों में मौत के बाद शरीर अकड़ जाते हैं कई मामलों में मुंह से खून भी आता है जो मृतकों के शरीर में लक्षण दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गर्मी से हुई मौतों का जिलावार विवरण निम्न है

दक्षिण जिला  में 3, शाहदरा में  1 ,उत्तरी जिला में 8, उत्तर-पश्चिमी  में 7 ,लाजपत नगर मे  8 ,बाहरी दिल्ली में 1 ,नई दिल्ली में 2 ,उत्तर-पूर्व में 1 तथा बाहरी-उत्तरी जिला में 2 लोगों के मरने की सूचना है। अभी तक पूर्वी जिला, द्वारका, पश्चिमी, मध्य और रोहिणी से मौत का आंकड़े उपलब्ध नहीं हुए हैं।       सभी मिले हुए शवों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है तथा मृतक लावारिस बताऐ जा रहे हैं फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

 

 

Sources internet media

Ad