हल्द्वानी
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं द्वारा डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में नवनिर्मित आंचल मिल्क पार्लर का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम महापौर डॉक्टर जोगेंद्र सिंह रौतेला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष/ प्रशासक उत्तराखंड डेयरी कोऑपरेटिव फेडरेशन मुकेश बोरा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि दुग्ध संघ लगातार दुग्ध उत्पादकों तथा कृषकों के हितों की रक्षा व उनके आर्थिक उत्थान के लिए सतत कार्य कर रहा है डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को बधाई देते हुए कहा कि वे एक कर्मठ एवं रचनात्मक सोच वाले अध्यक्ष हैं जो लगातार नए-नए प्रोडक्ट बाजार में ला रहे हैं उन्होंने नगर निगम के लिए चार और मिल्क बूथ खोलने की घोषणा की ।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष प्रताप रैकवाल द्वारा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा गया कि दुग्ध संघ द्वारा किसानों हेतु किए जा रहे सारे कार्यों का श्रेय दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को जाता है।
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया इस नवनिर्मित मिल्क बूथ में जहां दूध, पनीर, घी ,दही ,लस्सी लोगों को शुद्ध रूप में मिलेगा वहीं टेट्रा पैक लस्सी, छाछ के साथ 6 प्रकार की मिठाइयां भी हर समय उपलब्ध रहेगी जिसमें बाल मिठाई, चॉकलेट ,लड्डू बेसन सादा, लड्डू बेसन ड्राई फ्रूट्स, पेड़ा , नानखटाई सदैव उपलब्ध रहेगी ।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी विपणन संजय सिंह भाकुनी द्वारा किया गया
इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गजराज सिंह बिष्ट, पार्षद धीरेंद्र रावत, पार्षद मधुकर क्षेत्रीय, भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर जोशी, पनरआम मंडल उपाध्यक्ष काठगोदाम, श्रीमती राशि जैन महिला मोर्चा अध्यक्ष, अमूल मेहरोत्रा , सामान्य प्रबंधक दुग्ध संघ निर्भय नारायण सिंह , उमेश पढ़ालनी प्रभारी वित्त, प्रेम सिंह बगड़वाल, सुमित नगदली पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, गौरव चौहान, कुलदीप रैकवाल, मनोज कुमार, मोहन पांडे ,सुमित तिवारी ,गणेश जोशी, पारस कुलौरा, प्रखर शाह, कमल बेलवाल, राहुल आर्य ,बलवंत भगत ,पूरन जोशी, भूवन तथा नंदन आदि उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें