देहरादून: दरोगा की बेटी का गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या करने के आरोपी का शव पुलिस ने चीला नहर से बरामद किया है। युवती के शव की बरामदगी के बाद से ही आरोपी के भी सुसाइड की बात सामने आयी थी तब से पुलिस आरोपी के शव की तलाश मे जुटी थी।
आज चीला शक्ति नहर से एसडीआरएफ को एक युवक का शव मिला, शव की शिनाख्त टिहरी निवासी शैलेंद्र भट्ट के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया है कि मृतक युवक की शिनाख्त युवक के परिजनों ने की है। पुलिस ने शव को एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गौरतलब है कि रायवाला थाना क्षेत्र में देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर तीन पानी पुलिया के पास बीती 6 मई को एक युवती आरती डबराल का शव बरामद हुआ था। युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। युवती की पहचान दून पुलिस में तैनात दारोगा की बेटी के रूप में हुई थी.
पुलिस की तफ्तीश में शैलेंद्र के दोस्त ने बताया कि शैलेंद्र किसी वारदात को अंजाम देने की बात कह रहा था और उसके बाद वो आत्महत्या करने की बात कहकर चीला शक्ति नहर की ओर गया था। वहीं सीसीटीवी फुटेज में भी युवती आखिरी बार शैलेंद्र के साथ ही स्कूटी में जाती दिखी थी। आरोपी शैलेंद्र भट्ट के दोस्त ने पुलिस को बताया था कि आरोपी ने दो दिन पहले एक चाकू खरीदा था और उसके द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद उसी रात ऋषिकेश बैराज के पास शक्ति नहर में कूदकर आत्महत्या किए जाने के बात बताई गई थी। घटना के बाद से पुलिस टीम आरोपी की तलाश के लिए लगातार सर्च अभियान चला रही थी।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान आज 10 मई की सुबह जल पुलिस और एसडीआरएफ की गोताखोर टीम को चीला बैराज से आरोपी शैलेंद्र भट्ट का शव बरामद हुआ है। मौके पर ही परिजनों को बुलाकर उसकी शिनाख्त करवाई गई। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पुलिस द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है। फिलहाल घटना में किसी अन्य की संलिप्तता होने के कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें