जहां सैकड़ो लोग अपने मन की मुरादे पूरी करने के लिए पीरान कलियर दरगाह साबिर पाक में जियारत करने पहुंचते हैं वही एक महिला को पता नहीं क्या सूझी और वह पुल से नई गंगनहर में कूद गई बाद में जिसका शव बरामद हुआ
घटना पीरान कलियर की है जहां दरगाह साबिर पाक में अपने शौहर के साथ जियारत करने आई महिला ने पुल से नई गंग नहर में कूदकर छलांग लगा दी बाद में जिसका शव आसफनगर झाल से हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आफताब अपनी पत्नी सबीना निवासी जंदरपुर कोतवाली देहात बिजनौर और अपने परिवार के साथ दरगाह में जियारत करने के लिए पहुंचा था जब रात को सभी लोग एक स्थान पर सो रहे थे तो कुछ समय बाद आंख खुलने पर पाया कि सबीना वहां मौजूद नहीं है क्योंकि सबीना की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए सभी परिजन घबरा गए और सबीना की खोज शुरू की तभी उन्होंने कुछ लोगों का शोर सुना की एक महिला ने गंग नहर पुल से नहर में छलांग लगा दी है किंतु जब तक लोगों को इस चीज का एहसास हुआ तब तक महिला तेज बहाव में बहते हुए लापता हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद ली किंतु तमाम तलाश करने के बाद भी महिला का पता नहीं चला सोमवार को आसफपुर झाल के पास महिला का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फोटो -साभार गूगल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें