ख़बर शेयर करें -

आधुनिकता के इस दौर में जहां एक और लिव इन रिलेशन की प्रथा बढ़ती जा रही है वही इन रिश्तो को अभी तक स्थायित्व प्राप्त नहीं हुआ है और आए दिन यह रिश्ते टूटने के साथ ही एक नए आपराधिक कृत्य को जन्म देते हैं।
आपको बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड की एक महिला को लिव इन रिलेशन में शादी का दबाव बनाने की वजह से मौत के घाट उतार दिया गया।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के मिराजपुर की रहने वाली रोहिना नाज उर्फ माही का जुड़ाव कुछ समय पहले बागपत निवासी विनीत पवार से हो गया था जिससे 2017 में मुलाकात के बाद यह दोनों लिव इन रिलेशन में एक साथ रहने लगे कुछ समय पश्चात हत्या के आरोप में विनीत जेल चला गया और मृतका नाज विनीत की बहन पारुल के साथ रहने लगी। 2022 में विनीत पैरोल पर छूट कर बाहर आ गया उसके बाद नाज विनीत पर लगातार शादी करने का दबाव बनाने लगी जिससे विनीत परेशान रहने लगा।
12 अप्रैल को करावल स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास एक युवती का शव पड़ा मिला जिसकी शिनाख्त नाज के रूप में हुई तत्पश्चात पुलिस ने अपनी जांच में विनीत के भाई मोहित और उसकी बहन पारुल को शक के दायरे में लेकर गिरफ्तार कर लिया पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विनीत और पारुल ने अपने दोस्त इरफान के साथ तेलीवाड़ा के फर्श बाजार में नाज की हत्या करने के बाद उसका शव करावल नगर शिव विहार में कृष्णा स्कूल के पास फेंक दिया था पुलिस ने शक के आधार पर इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस को चकमा दे रहे मुख्य आरोपी विनीत पवार को लोनी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें हालांकि आधुनिकता के नाम पर लिव इन रिलेशन का प्रचलन युवाओं में दिन-प्रतिदिन जोर पकड़ता जा रहा है किंतु जिस प्रकार बिन बांधे यह बंधन बन जाता है उसी प्रकार इसकी परिणति भी अधिकांशतः अपराध के रूप में होती है।

Ad