उत्तराखंड की पहाड़ियों से आफत है कि टालने का नाम नहीं ले रही आए दिन दुर्घटनाओं का सामने आना इसका उदाहरण है उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग भी पूरी तरह से कहर बरपा रही है।।
इसी प्रकार की एक घटना में उत्तराखंड के चार धाम यात्रा रूट गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास जंगलों में लगी आग के कारण डबरानी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टान गिरने से रास्ते से गुजर रहे कुछ वाहन चपेट मे आ गए जिससे ऊपर से गिरी चट्टान से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 6 लोग घायल बताये जा रहे हैं। घटना के मद्देनजर प्रशासन ने गंगोत्री और हर्षिल के बीच वाहन रोके हैं और रेस्क्यू कार्य चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर 1 बजे के आसपास की है बताया जा रहा है कि डबराडी की पहाड़ी से अचानक चट्टांन और बोल्डर गिरने शुरू हो गए जिससे एक बोलेरो कार, एक बाइक, एक मारुति 800 कार, एक BRO ट्रक, एक जेसीबी मशीन और एक पानी का टैंकर ऊपर से गिर रहे मलवे की जद मे आ गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर घायलों का रेस्क्यू किया। अभी तक रेस्क्यू कर 1 मृतक, 6 घायलों को निकला जा चुका है। घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा के जरिए इलाज के लिए हरसिल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग देहरादून के बताए जा रहे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें