ख़बर शेयर करें -

लालकुआं

उत्तराखण्ड वन विकास निगम के डिपो नम्बर 4 के डिपो अधिकारी नवीन चन्द्र सती ,लौगिंग सहायक एवं डिपो नम्बर 6 के नवीन चन्द्र पाण्डे व.उ.र के सेवानिवृत्त होने पर दोनो डिपो में आज भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया ।

आज उत्तराखण्ड वन विकास निगम में कई कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें डिपो नम्बर 4 के डिपो अधिकारी नवीन चन्द्र सती लौगिंग सहायक एवं डिपो नम्बर 6 के नवीन चन्द्र पाण्डे व.उ.र के  सेवानिवृत्त होने पर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें पहुँचे डीएसएम ने माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया इस दौरान डिपो अधिकारी नवीन चन्द्र सती के कार्यकाल की सराहना करते हुए प्रभागीय विक्रय प्रबंधक (डीएसएम) अनिल कुमार द्वारा सम्मान पत्र सौपते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।

गौरतलब है कि यूपी वर्तमान उत्तराखण्ड के ग्राम कालनू पोस्ट उप्राड़ी जिला अल्मोड़ा में जन्मे नवीन चन्द्र सती की नियुक्ति 1 अप्रैल 1982 को दैनिक स्केलर पद पर लौगिंग प्रभाग अल्मोड़ा में हुई थी जिसके बाद विक्रय प्रभाग हल्द्वानी के अंतर्गत सुल्तान नगरी डिपो और डिपो नम्बर 3 लालकुऑं, विक्रय प्रभाग हल्द्वानी, खनन प्रभाग हल्द्वानी के बाद 15 सितम्बर 2020 को लौगिंग सहायक पद पर पदोन्नति हुई जिसके पश्चात लालकुऑं के डिपो नम्बर 4 में डिपो अधिकारी के पद पर कार्यरत थे जिसमें उन्होंने अपनी 60 वर्ष अधिवर्षता आयु पूरी होने पर उत्तराखण्ड वन विकास निगम में 41 वर्ष 2 माह पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हो गये ।

इस दौरान प्रभागीय विक्रय प्रबंधक अनिल कुमार, उत्तराखण्ड वन विकास निगम निदेशक मंडल के उपाध्यक्ष कुन्दन चुफाल, नवनियुक्त डिपो अधिकारी मोहन सिंह मेहरा, डिपो अधिकारी शेखर जोशी, मुख्तयार अहमद अंसारी सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

Ad