हल्द्वानी/नैनीताल
बीते गुरुवार को हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा इलाके एवं निकटवर्ती क्षेत्र में हुई हिंसक घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच के लिए कुमायूं कमिश्नर दीपक रावत को नामित किया गया है यह जानकारी मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन राधा रतूड़ी द्वारा जारी एक आदेश में दी गई है।
आदेश में कहा गया है की हल्द्वानी के बनभूलपुरा तथा निकटवर्ती क्षेत्रों में हुई हिंसक घटना की निष्पक्ष जांच करते हुए 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि 8 फरवरी गुरुवार को हल्द्वानी बनभूलपूरा के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर कुछ दंगाइयों द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिससे कई पुलिसकर्मी , पत्रकारों तथा अन्य लोग के घायल होने की सूचना मिली है साथ ही प्रशासन द्वारा पांच लोगों के मारे जाने की सूचना भी प्राप्त हुई है
जिस पर शासन ने इस हिंसक घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच के लिए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को नामित करते हुए 15 दिन के भीतर जांच आख्या देने के निर्देश दिए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें