देवप्रयाग: पहाड़ों में आए दिन कहीं न कहीं से सड़क दुर्घटना में किसी के मारे जाने की खबर जैसे आम बात हो गई है शनिवार को भी देवप्रयाग थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वाहन खाई में गिर गया जिसमे मौजूद ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
पौड़ी जिले के सबदरखाल से ऋषिकेश की तरफ आ रहा एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। घटना में वाहन चालक के सिर पर गंभीर चोट आई है जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि हेल्पर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे पास के ही अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
इस मामले में देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने जानकारी दी कि घटना आज सुबह करीब 6 बजे की है। कंट्रोल रूम से पुलिस को जानकारी मिली कि जल निगम टैंक वाली रोड पर एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है।
सूचना मिलते ही बछेली खाल चौकी प्रभारी दीपक लिंगवाल पुलिस फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने खाई में उतर कर देखा तो ड्राइवर के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि हेल्पर घायल अवस्था में तड़प रहा है।
किसी तरह पुलिस ने हेल्पर को खाई से बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मृतक चालक की पहचान सुमित और घायल की पहचान धीरेंद्र के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस अपनी जांच कर रही है जिससे दुर्घटना के कारणों का पता चल सके।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें